विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची जारी पहले एवं दूसरे चरणो के प्रत्याशियो के तय नाम

By Bharat Israni

Updated on:

कांग्रेस की पहली सूची रविवार को जारी होगी जिसमें सभी कैबिनेट मंत्रियों को टिकट मिला है और गुरु रुद्र कुमार की सीट बदली गई है अहिवारा की जगह नवागढ़ कर दी गई है इसके अलावा नारायणपुर में हुए धर्मांतरण के कारण चंदन कश्यप की जगह जिलाध्यक्ष राजनू नेताम को टिकट देने की तैयारी है मोहला मानपुर से विधायक इंदरशाह मंडावी को दोबारा टिकट दिया जाएगा कांग्रेस की पहली सूची मे 50-60 प्रत्याशीयो के नाम घोषित हो चुके हैं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणु गोपाल के साथ मंथन के बाद शुक्रवार को 79 सीटों पर सिंगल नाम तय हुए हैं 11 सीटे फंसी हुई है रामगंज से विधायक का टिकट काटने की संभावना है।

पहले चरण में तय नाम

कवर्धा से मोहम्मद अकबर कोटा से कवासी लखमा कोंडागांव से मोहन मरकाम चित्रकोट से दीपक बैज केशकाल से संतराम नेताम दंतेवाड़ा छवींद्र महेन्द्रकर्मा खुज्जी से भोलाराम साहू डोंगरगांव से धनेश्वर साहू मोहल्ला मानपुर से इंदारशाह मंडावी भानुप्रतापपुर से सावित्री मंडावी खैरागढ़ से यशोदा वर्मा डोंगरगढ़ से हषिता स्वामी बघेल बस्तर से लखेश्वर बघेल जगदलपुर से रेखचंद्र जैन अंतागढ़ से रूप सिंह पोटाई कांकेर से शंकर ध्रुवा नारायणपुर से चंदन कशयप राजनांदगांव से गिरिश देवांगन।

दूसरे चरण के तय नाम

पाटन से भूपेश बघेल अंबिकापुर से टीएस सिंहदेव दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू सक्ती से डॉचरणदास महंत साजा से रवींद्र चौबे आरंग से डॉ शिव कुमार डहरिया डौडी लोहारा से अनिला भेड़िया सीतापुर से अमरजीत भगत कोरबा से जयसिंह अग्रवाल खरसिया से उमेश पटेल नवागढ़ से गुरु रुद्र कुमार राजिम से अमितेश शुक्ल दुर्ग शहर से अरुण वोरा रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा बिलासपुर से शौलेष पाण्डेय भरतपुर सोनहत से गुलाब कमरों काटघोरा से पुरूषोत्तम कंवर।

Leave a Comment