रायपुर पुलिस के एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के द्वारा जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में 100 किलो से अधिक गांजा किमती करीबन 15,00,000 तथा घटना में प्रयुक्त वाहन को अंतराज्यीय आरोपी उड़ीसा के सत्यप्रिया मांझी, प्रदोश मुंडा, हितेश प्रधान व महासमुंद के आरोपी कुंदन कुलदीप, रायपुर के अशोक रायकर को पकड़ा गया। आरोपियों के विरुद्ध मंदिर हसौद, अभनपुर एव उरला से नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया थाना आरंग क्षेत्रांतर्गत ग्राम पारागांव स्थित बस स्टॉपेज पास आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया! आरोपियों द्वारा गांजा को उडीसा से लाना बताया गया है। आरोपियों के कब्जे से अलग – अलग पैकेटों में रखें कुल 21 किलोग्राम गांजा, गांजा परिवहन में प्रयुक्त कार क्रमांक सी जी/07/एम बी/2167 जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 645/23 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
रायपुर के अलग-अलग इलाकों में गांजा सप्लाई करने वाले लोग पकड़े गए 121 किलो गांजा जप्त किया गया।
Updated on: