मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंत्रिमंडल के विस्तार की तैयारी शुरू हो गई है। कल शाम को 8 मंत्री शपथ ले सकते हैं। कल से ही छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। नवनिर्वाचित विधायक कल ही विधानसभा की सदस्यता की शपथ लेंगे इसके बाद शाम को मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह भी हो सकता है।इसके लिए राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि इस बार करीब 8 मंत्री कैबिनेट में शामिल होगें। सीएम और दो डिप्टी सीएम सहित कुल 11 लोगों का कैबिनेट हो जाएगा। इसके बाद 2 और मंत्रियों का पद खाली रहेगा। साय मंत्रिमंडल में संभावित नाम बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, केदार कश्यप, राजेश मूणत, विक्रम उसेंडी, भैयालाल राजवाड़े, पुन्नूलाल मोहिले, रेणुका सिंह, दयालदास बघेल, गोमती साय, विजय शर्मा , लता उसेंडी।
छत्तीसगढ़ में कल विष्णु देव साय के 8 कैबिनेट मंत्री शपथ ले सकते हैं।इसके लिए रायपुर के इंडोर स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारीया की गई है
Published on: