लोकसभा चुनाव मे कांग्रेस की दूसरी सूची में इन प्रत्याशियों के नाम हो सकते हैं तय

By Bharat Israni

Updated on:

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टीया सकि्य रूप से काम कर रही है छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए (BJP) ने कोरबा से सरोज पांडे को, सरगुजा से चिंतामनी महाराज को ,दुर्ग से विजय बघेल को, राजनांदगांव से संतोष पांडे को, बस्तर से महेश कश्यप, कांकेर से भोजराम नाग, जांजगीर से कमलेश जांगड़ , रायगढ़ से राधेश्याम राठिया,बिलासपुर से तोखन साहू , महासमुंद से रूप कुमारी चौधरी, रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस ने अभी केवल 6 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. कांग्रेस की बची शेष 5 लोकसभा सीटों पर संशय बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक बाकी 5 लोकसभासीटों में इन नामों पर सहमति बनी है.

कांग्रेस की दूसरी सूची में छत्तीसगढ़ की 5 लोकसभा सीटों पर इन नामों पर सहमति

सरगुजा से शशि सिंह,

रायगढ़ से जयमाला सिंह या चक्रधर सिदार, उमेश पटेल

बस्तर हरीश लखमा या दीपक बैज,

कांकेर बिरेश ठाकुर,

बिलासपुर से टीएस सिंहदेव, विष्णु यादव और देवेंद्र यादव के नाम पर भी सहमति बनी है।

 6 लोकसभा सीटों में कांग्रेस ने जिन लोगों को उम्मीदवार बनाया है. उनमें राजनांदगांव लोकसभा से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रायपुर लोकसभा से विकास उपाध्याय, महासमुंद लोकसभा से ताम्रध्वज साहू, दुर्ग लोकसभा से राजेन्द्र साहू, कोरबा लोकसभा से ज्योत्सना महंत और जांजगीर-चांपा से डॉ. शिव डहरिया को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

Leave a Comment