रायपुर दक्षिण विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी श्री दूधाधारी मठ एवं श्री शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महाराज विजयदशमी दशहरा पर्व के अवसर पर अनेक विशेष कार्यक्रमों में शामिल हुए महंत रामसुंदर दास महाराज जी प्रातः 9:00 बजे जैतुसाव मठ पहुंचकर महंत रामसुंदर दास जी ने शस्त्र पूजन करने के तत्पश्चात् माँ काली मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे महंत रामसुंदर दास जी उसके बाद उन्होंने दूधाधारी मठ में शास्त्र कार्यक्रम लिये पहूंचे टिकरापारा में जावरा के कार्यक्रम में हिस्सा लिया शिवरीनारायण के गद्दी कार्यक्रम के लिए निकले वहां उन्होने भारतीय संस्कृति के परंपरागत अनुसार गद्दी महोत्सव मनाया वाहा मौजुद लोगों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया भगवान शिवरीनारायण का दर्शन कर सम्पूर्ण विश्व के कल्याण के लिए कामना की शिवरीनारायण गद्दी महोत्सव भारतीय संस्कृतिक परंपरा है यह महोत्सव आश्विन मास में दशहरा तथा माघ शुक्ल पक्ष तेरस मनाया जाता है रायपुर दक्षिण विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी श्री दूधाधारी मठ एवं श्री शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महाराज जी चुनाव के बीच भी अपने भारतीय संस्कृति के कार्यक्रमों के लिए अपना समय निकाला शिवरीनारायण में उनके दर्शन के लिए लोगों की लाइन लग गई।
गद्दी कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए कांग्रेस दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास जी
Published on: