आचार संहिता लगने के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर वाहनों से निकाली जा रही है पदनाम पाटिका

By Bharat Israni

Updated on:

छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू होने के बाद रायपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है बुलेट में मॉडिफाइड साइलेंसर गाड़ी में काली फिल्म एवं नशे में वहान चालको पर कड़ी कार्रवाई हो रही है पुलिस द्वार आचार संहिता लागू होने के बाद रायपुर पुलिस कार एवं अन्य वाहनों से पदनाम पाटिका निकल रही है है नशे की हालत में वहान एवं मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है 4 दिनों में 22 वाहनों से पदनाम पाटिका निकाली गई है मॉडिफाई साइलेंसर का उपायोग करने वाले 35 बुलेट वाहनों एवं नशे की हालत में वहान चलने वालें 58 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है पुलिस ने बताया कि आचार संहिता लागू होते ही एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

अब तक 2414 वाहनों परकार्रवाई

एसपी टेरफिक सचिंद चौबे ने बताया की रायपुर पुलिस द्वारा 2414 वाहनो पर आचार संहिता लगने के बाद कार्रवाई की गई है कार्रवाई के दौरान 17 लाख सात हजार रुपये शुल्क लिया गया है
13 अक्टूबर को रायपुर पुलिस द्वारा विभिन चौक चौराहे पर प्रति स्टांप लगाकर कारो की जांच की गई रायपुर में पादस्थ सभी अधिकारियों की बैठक, अयोजित कर अवाश्यक निर्देश दिए गए हैं कि नंबर प्लेट में उसके ऊपर अध्यक्ष महामन्त्री प्रदेश अध्यक्ष एल्डरमैन समेत सभी अन्य नामों की पार्टीका हटवाई जाए चार पहिया वाहनों जो शहर से बाहर जा रहे हैं उनकी कारो की डिक्की खोल कर भी जांच की जा रही है।

Leave a Comment