Food department raided factories in Rajnandgaon, collected samples and sent them to the lab.

By Bharat Israni

Updated on:

जिले में रायपुर और राजनांदगांव खाद्य विभाग की टीम द्वारा आधा दर्जन कारखानों में जाकर छापा मारा गया है रायपुर और राजनांदगांव जिले में खाद्य विभाग की टीम द्वारा शहर के मठपारा नेहरू नगर और गठुला स्थित खाद्य सामग्री की फैक्ट्रियों समेत लगभग आधे दर्जन प्रतिष्ठानों की जांच की गई अलग-अलग स्थान में जाकर खाद्य पदार्थों का सैम्पल लिया गया रायपुर और राजनांदगांव में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द़ ध्रुव ने बताया कि फैक्टरियों में लगातार इनकी कन्फेक्शनरी एवं मानिटरिंग की जा रही थी कि पैकेजिंग लर्निंग और हाइजेनिक कंडीशन पर फूड तैयार कर पा रहे हैं कि नहीं स्टेटस की भी मानिटरिंग की जा रही थी ग्राउंड और हाई लेवल पर भी इसकी मानिटरिंग की जा रही थी जिसे लेकर ज्वाइंट खाद्य पदार्थों टीम द्वारा इंन्सपेक्शन किया गया है आने वाले त्यौहारों मे सीजन को लेकर रायपुर और राजनांदगांव की टीम संयुक्त जिले में कारवाई कर रही है राजनांदगांव के मठपारा स्थित प्रिया चॉकलेट फैक्ट्री राजेश कन्फेक्शनरी सहित लगभग कई फैक्ट्रियों में खाद्य विभाग की टीम ने जांच की है खाद्य सामग्री को लेकर जांच के लिए लैब में भेजा गया।

Leave a Comment