भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में वरिष्ठ नेताओं के द्वार, जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गृह मंत्री, श्री अमित शाह जी चुनाव समिति के अन्य सदस्यों द्वारा , छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की सूची लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी की दूसरी लिस्ट जारी हुई है जिसमे 64 प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए हैं जिसमें काई दिग्गज भी शामिल है पहली सुची में 21 प्रत्यशी के नाम जारी किए गए थे इसके बाद कुल छत्तीसगढ़ विधान सभा में 85 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है
15 पूर्व मंत्री और तीन संसदो को टिकट
भारतीय जनता पार्टी ने 15 पूर्व मंत्री और तीन संसदो को टिकट दिया है इनमें से पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विष्णु देव को कुनकरी से उम्मीदवार बनाया गया है और पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह जी को राजनंदगांव से विधायक प्रत्यशी बनाया गया है प्रेम नगर से भूलन सिंह मरावी, भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े , प्रतापपुर से शकुंतला सिंह पोथ, रामानुजगंज से रामविचार नेताम, लुन्दृ से प्रबोज भींज, खरसिया से महेश साहू, धर्मजागढ़ से हरिश्चंद्र राठिया, कोरबा से लखनलाल देवांगन, मरवाही से प्रणव कुमार मरपच्ची, सरायपाली से सरला कोसरिया, खल्लारी से अलका चंद्राकर, अभानपुर से इंद्र कुमार साहू, राजिम से रोहित साहू ,सिहावा से श्रवण मरकाम ,डौंडी लोहारा से देवलाल हलवा ठाकुर, पाटन से विजय बघेल संसद, खैरागढ़ से विक्रांत सिंह, खुज्जी से गीता घासी साहू, मोहला मानपुर से संजीव साहा, कांकेर से आशराम नेताम, बस्तर से मनीराम कश्यप, भरतपुर सोनहत से रेणुका सिंह संसद, महेंद्रगढ़ से श्याम बिहारी जयसवाल, बैकुंठपुर से भैयालाल राजवाड़े, सामरी से उघेशवरी पैकरा, सीतापुर से रामकुमार टोप्पो, जशपुर से राय मुनि भगत, कुनकारी से विष्णु देवसाय पत्थलगांव से गोमती साय संसद, रायगढ़ से ओपी चौधरी, सारंगढ़ से शिवकुमारी चौहान, लैलूंगा से सुनीति सत्यानंद राठिया, रामपुर से ननकीराम कंवर, कटधोरा से प्रेमचंद्र पटेल पालीताना खार से रामदयाल उइके, कोटा से प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, लोरमी से अरुण साव संसद, मुंगेली से पुन्नू लाल मोहले, तखतपुर से धर्मजीत सिंह, बिल्हा से धर्म लाल कौशिक, बिलासपुर से अमर अग्रवाल, मस्तूरी से कृष्णमूर्ति बंदी, अकलतरा से सौरभ सिंह,जांजगीर चांपा से नारायण दास चंदेल, सक्ती से डॉक्टर खिलावन साहू, चंद्रपुर से बहुरानी सहयोगिता सिंह जूदेव, जैजैपुर से कृष्णा कान्त चन्दृपामगढ़ से संतोष लहरें, बसना से संपत अग्रवाल, महासमुंद से योगेश्वर राजू सिन्हा, बिलाईगढ़ से दिनेश लाल जागड़े भाटापारा से शिव रतन शर्मा, धरसीवा से अनुज शर्मा, रायपुर ग्रामीण से मोतीलाल साहू, रायपुर नगर पश्चिम से राजेश मूणत, रायपुर नगर उत्तर से पूरन्दर मिश्र, रायपुर नगर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल, आरंग से गुरु खुशवंत सिंह, बिंद्रानवागढ़़ से गोवर्धन राम मांझी, कुरुद् से अजय चंद्राकर, धमतरी से रंजना दीपेंद्र साहू, संजारी बालोद से राकेश यादव, गुंडर देही से वीरेंद्र कुमार साहू, दुर्ग ग्रामीण से ललिता चंद्राकर, दुर्ग शहर से गजेंद्र यादव, भिलाई नगर से प्रेम प्रकाश पांडे, वैशाली नगर से रिकेश सेन, अहिवारा से डोमन लाल कोरसेवाडा, साजा से ईश्वर साहू, नवागढ़ से दयालदास बघेल, कवर्धा से विजय शर्मा, डोंगरगढ़ से विनोद खाड़ेकर डोंगरगांव से भरत लाल वर्मा, अंतागढ़ से विक्रम उसैडी,भानु प्रतापपुर से गौतम उइके, केशकाल से नीलकंठ टेकाम, कोंडागांव से लता उसेडी, नारायणपुर से केदार कश्यप, जगदलपुर से किरण सिंहदेव, चित्रकोट से विनायक गोयल, दंतेवाड़ा से चेतराम अरामी, बीजापुर से महेश गागड़, कोंटा से सोयम मुका