तिल्दा नेवरा: प्राचार्य चादानी सर के मार्गदर्शन में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नेवरा क्रमांक 1 में विवेकानंद पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवाणी भाजपा मंडल अध्यक्ष ईश्वर यदु भाजपा महामंत्री सौरभ जैन समाज सेवक प्रकाश मेघानी व उनकी पुत्री वंदना मेघानी, किट्टू राव बी,एन बी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य जितेंद्र जेहोआश प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक पांसे सर एसएमसी अध्यक्ष तीजन नौरंगे,SMC सदस्य रानी गोस्वामी पुष्पा मानिकपुरी प्रभा यादव माधुरी ध्रुव कुसुम निषाद शतरूपा देवार प्रभा यादव कलेश्वरी ध्रुव एवं गण मान्य नागरिकों के उपस्थिति में मनाया गया युवा दिवस के इस आयोजन में छठवीं से आठवीं तक की विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुति दी साथ ही विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया जिसमें चित्रकला रंगोली व निबंध जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखाई इन प्रतिभाओं को प्रकाश मेघानी के द्वारा इनाम दिया गया एवं सौरभ जैन द्वारा प्रत्येक छात्र को श्रीराम पुस्तिका व किट्टू राव थाली सेट वितरण किया गया सुखवानी सर द्वारा स्कूल की समस्याओ को त्वरित निराकरण करने का आश्वासन दिया गया।अतिथियों के द्वारा छात्रों को उद्बोधन करते हुए कहा कि विवेकानंद के बताए गए मार्गों पर चलेंगे तो निश्चित ही अध्यात्म की प्राप्ति होगी जिससे माता पिता,समाज व देश की सेवा सच्चे ढंग से कर सकते हैं ।कार्यक्रम का संचालन कक्षा आठवीं की छात्रा कुमकुम चौहान के द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन हेड मास्टर विनोद वर्मा एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में संगीतारानी जेहोआश, लक्ष्मी वर्मा सविता वर्मा व संध्या वर्मा मैडम का विशेष योगदान रहा।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नेवरा क्रमांक 1 में विवेकानंद पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन
Published on: