अंतागढ़ से विधायक अनूप नाग की नामांकन रैली में उमड़ी भीड़ लाखों की संख्या में लोग मौजूद थे से अंतागढ़ से वर्तमान विधायक अनूप नाग जी का कांग्रेस से टिकट कटने के बाद उन्होने स्वतंत्र लाडने का फैसला लिया उनके नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए समर्थकों की भारी भीड़।
अनूप नाग ने मीडिया से बात करते हुए कहा
अनंतगढ़ की जनता ने पिछले चुनाव में मुझे भरपूर आशीर्वाद दिया जनप्रतिनिधि होने के कारण मैंने अपने फर्ज को बड़ी ही ईमानदारी से निभाया हम यह सोच के चल रहे थे की अगर कालयोग से मुल्यांकन होगा तो हम निश्चित ही टिकट पाने के अधिकारी थे ऐसा हुआ कि हम टिकट से वंचित हो गए हम जिस दिन से टिकट से वंचित हुए हैं उस दिन से लगातार मुझे समर्थकों द्वारा मुझे फोन किया जा रहा था कि ये क्या हो गया मै टिकट से वंचित हो गया तो मेरे समर्थको एवं वोटर्स मुझे कह रहे हैं कि आप स्वतंत्र होकर लड़े हम आपके साथ हैं इसलिए मैं स्वतंत्र होकर चुनाव लड़ रहा हूँ।