छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम आने के बाद भाजपा 52 सीटों पर पूर्ण बहुमत से विजय के साथ सरकार बनाने जा रही है छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की हार और बीजेपी की जीत की हर तरफ चर्चा है वहीं प्रदेश में सियासी वार पलटवार भी जारी है. इस बीच पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के मूंछ मुंडवाने वाली शर्त पर बीजेपी उन्हें घेरे में लेने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है अमरजीत भगत को केदार कश्यप ने घेरे में ले लिया है केदार कश्यप ने कहा कि भगत चाहे तो मैं ही उनकी मूंछ मुड़वाने में उनकी मदद करूंगा.बता दें कि चुनाव से पहले पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के मूंछ मुड़वाने के उनके वीडियो वायरल होने पर भाजपा नेता केदार कश्यप ने कहा कि जनता ने उनके गुरुर को तोड़ने का काम किया, उनके वादे खत्म हो चुके हैं अमरजीत भगत मेरे पड़ोसी हैं वे चाहे तो मैं ही उनकी मूंछ मुड़वाने में उनकी मदद कर सकता हूँबुलडोजर वाले बयान को लेकर भाजपा नेता केदार कश्यप ने कहा कि भ्रष्टाचार, कुशासन पर बुलडोजर चलेगा. जो गलत करेगा, उस पर बुलडोजर चलेगा. हमारे कार्यकर्ताओ में जोश और जुनून है
मूंछ मुंडवाने वाली शर्त पर फंसे पूर्व मंत्रीअमरजीत भगत , केदार कश्यप ने कहा- मूंछ मुड़वाने वाली शर्त पूरी करें अमरजीत भगत
Updated on: