पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल ने एक बार फिर गरीबों के हक में अपनी आवाज बुलंद की है। श्री पटेल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से गुजारिश की है कि निम्न वर्ग के हितों के लिए संचालित बिजली बिल हाफ योजना को बंद नहीं करें क्योंकि यह विषय राजनीति का नहीं बल्कि सीधे आम आदमी के भलाई से जुड़ा हुआ है। उमेश पटेल दरअसल डिप्टी सीएम विजय शर्मा द्वारा बिजली बिल हाफ योजना को बंद किये जाने के संबंध में दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।श्री पटेल ने कहा कि कुछ विषय वह भी तब, जो सीधे आम आदमी की बेहतरी से जुड़ा होता है। ऐसे मुद्दों को राजनीति के चश्मे से देखा जाना कतई वाजिब नहीं होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछली बार कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किए गए वादे के अनुसार उपभोक्ताओं को मार्च 2019 से बिजली बिल हाफ योजना का लाभ देना प्रारंभ किया है। इस योजना में 400 यूनिट तक हर वर्ग के उपभोक्ताओं का बिजली बिल हॉफ का लाभ दिया जाता है। जब योजना लागू की गई तो इसमें करीब 27 लाख उपभोक्ताओं को योजना का लाभ मिला इसमें और 20 लाख वंचित हुए थे।इसके बाद जैसे ही योजना के बारे में उपभोक्ताओं को मालूम हुआ तो वे अपना बकाया जमा करके योजना का लाभ लेने लगे। योजना लागू होने के बाद से अब तक 18 लाख उपभोक्ता बढ़े हैं। योजना में पहले साल 43 लाख उपभोक्ताओं ने लाभ उठाया। इसके बाद अगले साल कोरोना के कारण यह आंकड़ा 38 लाख 59 हजार हो गया, लेकिन कोरोना समाप्त होने के बाद 21-22 में आंकड़ा बढ़कर 44 लाख 80 हजार पहुंचा और इस समय 45 लाख से ज्यादा उपभोक्ता योजना का लाभ ले रहे हैं।
बिजली बिल हाफ योजना को बंद ना करें, इससे गरीबों को काफी दिक्कतें होगी : उमेश पटेल
Published on: