निमया सेवा जतन फाऊंडेशन द्वारा शिशुओं के लिए खिलौना आधारित शैक्षणिक कार्यशाला संपन्न।
न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत बच्चों में कौशल विकास हेतु एक ही खिलौने से सभी विषयों को कैसे पढ़ाया जाता है, इस अभिनव विषय पर फोकस करते हुए निमया फाउंडेशन प्रमुख एम.जे.एफ. लायन मधु यादव ने अरविंद नगर, कटोरा तालाब स्थित आंगन बाड़ी में वर्कशॉप का आयोजन किया।
एक खिलौने जैसे गेंद को केंद्रबिंदु मान शिक्षा में उसकी उपयोगिता अर्थात उसका आकार, रंग, संख्या, किस पदार्थ से निर्मित है आदि द्वारा विज्ञान, भाषाज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान जैसे सब्जेक्ट पर प्रकाश डाला गया। इसी तारतम्य में खाने की वस्तुओं, आकाश में दिखाई देने वाली विभिन्न आकृतियां, सब्जी, फल को दिखाकर उससे संबंधित सवाल पूछे गए और सही जवाब पर उत्साहवर्धन हेतु इनाम बांटा गया। तीन से छह साल के बच्चों ने खेल खेल में ज्ञान का आनंद लेते हुए एकाग्रता से सवालों के जवाब दिए। छोटे बच्चों के साथ आए हुए पालकों और उनकी मां लोगों से सामान्य ज्ञान संबंधी प्रश्नोत्तरी पूछे गए ।
कार्यशाला में लायन रेनू गुप्ता, शिक्षिका नीमाश्री जयदीप, शहर जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर के उपाध्यक्ष श्री बाकर अब्बास, कु.ईशा, कु.कल्याणी, समाजसेवी श्री निरंजन सिंह यादव, आंगन बाड़ी शिक्षिका प्रियंका गुप्ता आदि शामिल हुए।प्रशिक्षण पश्चात् नन्हों मुन्नों को स्माइली बॉल, लूडो, सांप सीढी, चॉकलेट, बिस्कुट, केक, नमकीन के पैकेट वितरित किए गए।