चुनाव से कुछ समय पूर्व बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए नंदकुमार साय ने अब कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है कांग्रेस ने नंदकुमार साय को कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्हें कांग्रेस की सरकार में सीएसआईडीसी चेयरमेन का पद दिया गया था कांग्रेस में सक्रिय रहे आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने चुनाव हारते ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है
वरिष्ठ आदिवासी नेता साय ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। साय अविभाजित मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रह चुके हैं । सांसद, और कई बार के विधायक भी रहे हैं। उन्हें मोदी सरकार ने अनुसूचित जनजाति आयोग का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था। साय विधानसभा चुनाव के कुछ महीना पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे। उनके पार्टी छोडने से भाजपा को तगड़ा झटका लगा था। भूपेश सरकार ने उन्हें सीएसआईडीसी का चेयरमैन भी बनाया था। अब कांग्रेस की हार के बाद उन्होंने अब कांग्रेस से भी इस्तीफा दे दिया है