शहर में बढ़ते अपराध एव बिजली बिल को लेकर नगर निगम सभापति एव पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने सामाजिक जनचेतना के लिए अभियान चलाया है जिसका आज 8 वाँ दिन ब्राह्मण पारा वार्ड में किया गया जनता से बढ़ते अपराध एव बढ़ते हुए बीजली बिल को लेकर राय लिया गया जिसमे वार्ड अध्यक्ष सुयश शर्मा एव ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी मुन्ना मिश्रा प्रशांत तिवारी थे एव सत्यनारायण नायक नागेंद्र वोरा ,नीतीश शर्मा अविनय दुबे महेश सोनी योगेश तिवारी बाकर अब्बास राजू नायक,निर्मल पांडेय ,आशु मिश्रा ,अमित सापहा,डोमेश,रोहित,यश,भूपेन्द्र जलशत्री ,निहाल तिवारी देव , क़ानू एव अन्य साथीगण थे , सुयश शर्मा ने बताया कि हम ये मुहिम विगत 8 दिनों से विभिन्न वार्डो में श्री प्रमोद दुबे जी के नेतृत्व में कर रहे ये एक सामाजिक जनचेतना का अभियान है समाज में बढ़ता लाचार क़ानून व्यस्था से हर वर्ग में भय का वातावरण बना हुआ है एव बिजली बिल जिस तेज़ी के साथ बढ़ा हुआ है ग़रीब एव मध्यमवर्ग को आर्थिक रूपो से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस कारण ये मुहिम हम सतत् जारी रखेंगे
शहर में बढ़ते अपराध एव बिजली बिल को लेकर नगर निगम सभापति एव पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने सामाजिक जनचेतना के लिए अभियान चलाया
Published on: